सुलतानपुर, 4 मई(आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि यह लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच है और न्याय की जीत होगी।
राहुल ने सुलतानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, “यह लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच है। चौकीदार ने करोड़ों रुपये नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी को दे दिए।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अगर कोई मोदी के सामने खड़ा होकर कहे कि मैं नहीं डरता आपसे और सवाल पूछने लगे तो मोदी पीछे घूमकर भाग जाते हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों को न्याय योजना के बारे में समझाते हुए कहा, “जिस किसी की भी आय 12 हजार रुपये प्रति महीने से कम है, उसे कांग्रेस सरकार 72 हजार रुपये सालाना देगी। मोदी पूछते हैं ये पैसा कहां से आएगा। ये पैसा उन्हीं के दोस्तों के खाते से निकाल कर दूंगा। मोदी में दम नहीं कि मेरा सामना कर लें। वह मुझसे डरते हैं।”
गौरलब है कि सुलतानपुर से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और गांधी परिवार की दूसरी बहू मेनका गांधी को मैदान में उतारा है। यह पहला मौका था जब राहुल गांधी मेनका के खिलाफ प्रचार करने पहुंचे थे। इससे पहले कभी भी दोनों परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार नहीं किए हैं। हालांकि, इस दौरान राहुल ने मेनका गांधी का नाम नहीं लिया और उनके निशाने पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे।
सुलतानपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान छठे चरण में 12 मई को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।