अर्जुनगंज। अर्जुनगंज पुल स्थित मरी माता मंदिर में बंधी हजारों घंटियां भक्तों की मंदिर के प्रति श्रद्धा को अपने आप बयां करती हैं। मान्यता है कि यहां भक्तों की हर मांगी मुराद पूरी होती है जिसके बाद भक्त मंदिर में घंटिया व कलावा बांधते हैं।
अर्जुनगंज पुल स्थित मरी माता मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों के साथ दूरदराज से आने वाले भक्तों का खासा आकर्षण है। यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं का रोजाना तांता लगा रहता है।
मंदिर में नहीं है मूर्ति अर्जुनगंज पुल स्थित मरी माता मंदिर अपने आप में अनूठा मंदिर है। अनूठा इसलिए कि आमतौर पर मंदिर में मूर्ति की पूजा होती है लेकिन इस मंदिर में किसी देवी देवता की मूर्ति नहीं है इसके बावजूद यहां भक्तों की भारी भीड़ रोजाना उमड़ती है। मंदिर के पुजारी नंद किशोर बताते हैं कि मंदिर सौ साल से भी अधिक पुराना है मंदिर में किसी देवी- देवता की मूर्ति नहीं है बल्कि मंदिर के अंदर बना एक ताख ही पूजा स्थल है, यहां देवी की पूजा की जाती है मंदिर में श्रद्धालुओं का अटूट विश्र्वास है।