मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। मुद्रा विनिमय कंपनी यूएई एक्सचेंज इंडिया और यस बैंक ने बुधवार को कहा कि उन्होंने एक नया समाधान पेश किया है, जिसके तहत एक बहु-मुद्रा कार्ड के माध्यम से इसके उपयोगकर्ता पूरी दुनिया में एटीएम से धन की निकासी कर सकते हैं।
इस कार्ड में विनिमय दर चुनने की और सुरक्षा जैसी कई सुविधाएं हैं। इसे पूरी दुनिया में मास्टर कार्ड से संबद्ध लाखों दुकानों में स्वीकार किया जा सकता है।
यूएई एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक वी. जॉर्ज एंटनी ने एक बयान में कहा, “ऐसा वित्तीय उत्पाद पेश कर हम ग्राहकों की जरूरत का और अच्छी तरह से समाधान कर रहे हैं।”
इस पहल के लिए कंपनी और बैंक ने रेव वर्ल्डवाइड के साथ हाथ मिलाया है, जो एक वैश्विक भुगतान बहु-मुद्रा और बहु-भाषी प्रोसेसर है और संपूर्ण प्रोग्राम प्रबंधन सेवा प्रदान करती है।