सना, 26 मार्च (आईएएनएस)। यमन की राजधानी सना में गुरुवार को लड़ाकू विमानों ने शिया हौथी समूह के शिविरों पर हमले किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने सना में वायु सेना के अल देलामी अड्डे पर हमला किया और नागरिक हवाईअड्डे के पास स्थित हवाईपट्टी ध्वस्त कर दी।
लड़ाकू विमानों ने सना के दक्षिणी भाग में शिया हौथी विद्रोहियों के कब्जे वाले मिसाइल बेस के हथियार भंडारों को भी निशाना बनाया।
हौथी राजनैतिक ब्यूरो के एक सदस्य मोहम्मद अल-बौखती ने बताया, “सऊदी हमला, यमनी लोगों के खिलाफ युद्ध का स्पष्ट संकेत है और हम उनसे लड़ेंगे।”
अल-बौखती ने कहा कि सऊदी अरब ने जो लड़ाई शुरू की है, उससे पूरे क्षेत्र में जंग तेज होगी और हौथी समूह ‘आक्रामक लड़ाई’ के लिए तैयार है।
पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के नेतृत्व वाली पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी जनरल पीपल्स कांग्रेस ने एक बयान में कहा, “सऊदी हवाई हमले, संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र और सऊदी तथा यमन सरकार के बीच हुए समझौते का उल्लंघन करते हैं।”
यमन के राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी और उनके मुख्य समर्थक सऊदी अरब ने सालेह पर देश में अतिक्रमण के लिए हौथी समूह का समर्थन करने का आरोप लगाया है।