वाशिंगटन, 16 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी ड्रोन हमले में पिछले सप्ताह अरब प्रायद्वीप में अलकायदा (एक्यूएपी) सरगना नासिर अल-वुहायशी मारा गया।
यमन के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, एक्यूएपी संचालकों द्वारा किए जा रहे ट्वीट से पता चलता है कि अल-वुहायशी की मौत हो गई है उसके स्थान पर एक्यूएपी के सैन्य कमांडर कस्म अल-रीमी को प्रमुख बनाया गया है।
‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि अमेरिकी खुफिया अधिकारी अभी अल-वुहायशी की मौत की पुष्टि करने पर विचार कर रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर अल-वुहायशी अलकायदा में दूसरे स्थान का नेता है और एक्यूएपी का प्रमुख है।
अल-वुहायशी ने 2009 में एक्यूएपी की कमान संभाली थी। वह 2006 में यमन की जेल से फरार हो गया था और उसने ओसामा बिन लादेन के व्यक्तिगत सचिव के रूप में भी पहले काम किया है।
अमेरिकी विमानों द्वारा लीबिया में हमला करने की खबरों के बाद अल-वुहायशी की मौत की खबरें आई।