लंदन, 11 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन ने सुरक्षा कारणों से यमन में अपना दूतावास अस्थायी तौर पर बंद करने और राजधानी सना से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।
लंदन, 11 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन ने सुरक्षा कारणों से यमन में अपना दूतावास अस्थायी तौर पर बंद करने और राजधानी सना से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मध्य पूर्व मामलों के मंत्री टोबायस एलवुड ने कहा, “हाल के दिनों में यमन के सुरक्षा हालात लगातार खराब हुए हैं। खेद के साथ हम इस निर्णय पर पहुंचे कि हमारे दूतावासकर्मी और परिसर अधिक खतरे में हैं।”
एलवुड ने कहा, “इसलिए हमने दूतावासकर्मियों को वापस बुलाने और सना स्थित ब्रिटिश दूतावास में कामकाज अस्थायी तौर पर निलंबित करने का निर्णय लिया। हमारे राजदूत और अन्य दूतावासकर्मियों ने बुधवार सुबह यमन छोड़ दिया है और वे ब्रिटेन वापस लौटेंगे।”
एलवुड ने यमन में फिलहाल मौजूद ब्रिटिश नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि तत्काल देश छोड़ दें।
उन्होंने कहा, “हम लगातार यह मानते हैं कि स्थिर, एकजुट, लोकतांत्रिक और समृद्ध यमन देश के भविष्य के लिए सबसे अच्छा है। हम यमन में सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वैधानिक, पारदर्शी राजनीतिक बदलाव को हासिल करने में यमन की मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करते रहेंगे।”
अमेरिका ने भी संभावित आतंकवादी हमलों के मद्देनजर यमन में अपना दूतावास बंद करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि यमन में महीनों से राजनीतिक अशांति बनी हुई है। शिया हौथी विद्रोहियों ने सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया और सात प्रांतों को अपने नियंत्रण में ले लिया, जिसके बाद सरकार को इस्तीफा देना पड़ा है।