यंगून (म्यांमार), 2 फरवरी (आईएएनएस)। म्यांमार हॉकी टीम ने एक महीने के लिए मलेशिया के स्थानीय क्लबों के साथ अभ्यास करने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 30 में से 20 खिलाड़ियों को इस विशेष संयुक्त अभ्यास के लिए चुना जाएगा जो मलेशिया में प्रशिक्षण लेंगे।
इसके तहत म्यांमार टीम मलेशियाई क्लबों के साथ कम से कम 10 मैच खेलेगी।