नेपेडा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार में आठ नवंबर को होने वाले आम चुनाव की निगरानी के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) ने 30 दीर्घकालीन चुनाव पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक रपट से यह जानकारी मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक, पर्यवेक्षक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों, राज्यों व प्रदेशों में घूमेंगे और चुनाव की समस्त प्रक्रियाओं पर नजर रखेंगे।
यूरोपीय संघ के चुनाव पर्यवेक्षक का नेतृत्व मुख्य पर्यवेक्षक अलेक्जेंडर ग्राफ लैंब्सडॉर्फ कर रहे हैं, जो जर्मनी के यूरोपियन पार्लियामेंट के उपाध्यक्ष हैं।
ईयू मिशन ने कहा कि वह चुनाव के तुरंत बाद एक प्रारंभिक बयान जारी करेगा, जिसके बाद तकनीकी सिफारिशों के साथ अंतिम रिपोर्ट जारी की जाएगी।
म्यांमार के यूनियन इलेक्शन कमिशन के मुताबिक, आगामी आम चुनाव में 310 निर्दलियों के साथ कुल 6,074 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।
इनमें से कुल 5,764 उम्मीदवार 91 राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर मैदान में हैं।
आयोग ने मतदान के लिए देश भर में संसद के चार स्तरों पर 1,163 मतदाता क्षेत्रों का निर्माण किया है।