यंगून, 25 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार के लैटपदन शहर में शिक्षा सुधारों की मांगों को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार छात्रों में से 20 को रिहा कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दो पक्षों के बीच वार्ता विफल होने के बाद 10 मार्च को शिक्षा सुधारों की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने यंगून जाने के लिए सुरक्षा बलों की नाकेबंदी हटाने की कोशिश की थी, जिसके बाद छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ था।
संघर्ष के दौरान 65 छात्रों और 62 नागरिकों सहित कुल 127 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार छात्रों में से 20 छात्रों को मंगलवार देर रात रिहा कर दिया गया। जो लोग अब भी कैद में हैं, उन्हें बागो क्षेत्र में स्थित लैटपदन टाउनशिप अदालत में पेश किया जा सकता है।
प्रदर्शनकारियों की कार्रवाई के साथ ही प्रदर्शनकारियों का पिछले एक सप्ताह से चला आ रहा धरना समाप्त हो गया था।
छात्र शिक्षा से संबंधित कानून में संशोधन की अपनी 11 सूत्री मांगें सैद्धांतिक रूप से माने जाने के बावजूद यंगून तक मार्च निकालना चाहते थे। सरकार, संसद, लोकतांत्रिक शिक्षा आंदोलन की शीर्ष समिति और नेशनल नेटवर्क फॉर एजुकेशन रिफॉर्म (एनएनईआर) ने 11 फरवरी को हुई चार पक्षीय बैठक में छात्रों की मांगों को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी।
देश की संसद के ऊपरी सदन के मौजूदा सत्र में दीर्घकालिक देशहित में शिक्षा संशोधन विधेयक की उपयुक्तता, अनुकूलता और व्यवहारिकता पर चर्चा हो रही है।