यंगून, 20 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार के केंद्रीय चुनाव आयोग (यूईसी) ने 2015 आम चुनावों के लिए मान्यताप्राप्त अंतर्राष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों को आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
म्यांमार आम चुनाव नवंबर 2015 की शुरुआत में होने की संभावना है।
म्यांमार की संप्रभुता, नागरिकों के आधारभूत अधिकारों और यूईसी के अधिकार, उप-आयोग और मतदान बूथों पर कर्मचारियों की सम्मान की आवश्यकता पर जोर देते हुए शुक्रवार को जारी की गई इस अधिसूचना में अंतर्राष्ट्रीय निगरानी दल के सदस्यों को राज्य प्रशासन, राजनीतिक पार्टियों, राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों, चुनावी मुद्दों में पक्षपात करने से बचने की सलाह दी गई है। उन्हे किसी भी राजनीतिक पार्टी और उम्मीदवार का समर्थन या विरोध करने से भी दूर रहने को कहा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिसूचना के हवाले से बताया कि केवल चुनाव नियंत्रक दल के अधिकारी ही यूईसी के सलाह के बाद मीडिया के समक्ष अपने विचार या आकलन रख सकते हैं।
अधिसूचना में अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रक दल को वीजा नियमों का पालन करने और सुरक्षाकर्मियों को उनकी स्वयं की सुरक्षा के लिए भी निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। इन नियमों का पालन नहीं करने की स्थिति में यूईसी मान्यता रद्द करने के लिए भी अधिकृत है।
आगामी चुनाव के लिए चुनाव आयोग मूलभूत मतदाता सूचियों को एकत्र कर रहा है।
आखिरी बार म्यांमार में सात नवंबर 2010 को आम चुनाव हुए थे, जिसमें यूनियन सॉलिडिटरी एंड डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) भारी मतों से विजयी हुई थी। पार्टी के अध्यक्ष यू थीन सीन को देश का राष्ट्रपति बनाया गया था।
गौरतलब है कि यू थीन सीन सरकार का कार्यकाल मार्च 2016 में समाप्त हो रहा है।