रामल्ला, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास के समक्ष शनिवार को रामल्ला में पद की शपथ ली।
रामल्ला, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास के समक्ष शनिवार को रामल्ला में पद की शपथ ली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इश्तये के नेतृत्व वाली 18वीं फिलिस्तीनी सरकार ने अब्बास द्वारा जारी आदेश के अनुसार शपथ ली।
राष्ट्रपति की आज्ञा के अनुसार, इश्तये तब तक गृह मंत्रालय और वक्फ मंत्रालय यानि धार्मिक मामलों को संभालेंगे जब तक कि इन विभागों के लिए दो नए नाम घोषित नहीं कर दिए जाते।
फिलिस्तीन की नई सरकार के कैबिनेट में 24 मंत्री हैं।