गुड़गांव, 15 जनवरी (आईएएनएस)। लाइव क्व ोशेंट अवॉर्डस 2015 में बेस्ट डांसर परफॉमेंस फीमेल और बेस्ट सिंगर परफॉर्मर अवॉर्ड मोहन बहनों, शक्ति मोहन और नीति मोहन को दिया गया।
ओमान टूरिज्म द्वारा संचालित एवं कामधेनु स्टील द्वारा प्रायोजित अवॉर्ड समारोह में बुधवार को लाइव मनोरंजन जगत के श्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया गया।
समारोह में भारतीय संगीत बिरादरी की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया।
ऋचा शर्मा और मिनी माथुर को बेस्ट एंकर फीमेल, टेरेंस लुईस को बेस्ट डांस परफॉर्मर मेल, रएल पद्मसी को बेस्ट थिएटर एक्ट, शिवमणि को बेस्ट इंस्ट्रमेंटल एक्ट, संगीत बैंड इंडियन ओशन को बेस्ट बैंड, नुक्लेया, सुकेतु और बरखा कौल को बेस्ट डीजे अवॉर्ड दिया गया।
गायक अदनान सामी जैसे लोकप्रिय गायक ने भी समारोह में शिरकत की, जहां नवोदित और प्रतिष्ठित दोनों कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। नवोदित पंजाबी पॉप गायक अखिल बंगा की प्रस्तुति से समारोह का आगाज हुआ, जबकि युवा सितारवादक अजीम अहमद अल्वी की प्रस्तुति के साथ समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय हास्य कलाकार पापा सीजे और आरजे दानिश सैत ने किया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।