नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। महीनों तक विचार-विमर्श करने के बाद छह पार्टियों ने बुधवार को एक दल के रूप में अपने विलय की घोषणा की, जिससे यह नया राजनीतिक गठबंधन नरेंद्र मोदी नीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला कर सके। इसी गठजोड़ में शामिल समाजवादी पार्टी के प्रमुख समाजवादी जनता पार्टी (एसजेपी) के अध्यक्ष होंगे।
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। महीनों तक विचार-विमर्श करने के बाद छह पार्टियों ने बुधवार को एक दल के रूप में अपने विलय की घोषणा की, जिससे यह नया राजनीतिक गठबंधन नरेंद्र मोदी नीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला कर सके। इसी गठजोड़ में शामिल समाजवादी पार्टी के प्रमुख समाजवादी जनता पार्टी (एसजेपी) के अध्यक्ष होंगे।
पार्टियों ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के खिलाफ ‘एक नई जंग’ छेड़ने के लिए वे एकजुट हुए हैं।
इस फैसले की घोषणा जनता दल (युनाइटेड), जनता दल-सेक्युलर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं की मुलायम सिंह यादव के आवास पर हुई बैठक के बाद की गई।
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, “छह पार्टियों ने आम राय से नई पार्टी के गठन का फैसला लिया है। मुलायम सिंह यादव नई पार्टी के अध्यक्ष होंगे। वे संसदीय बोर्ड के भी अध्यक्ष होंगे।”
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को मुलायम सिंह यादव, राजद नेता लालू प्रसाद, जद-एस नेता एच. डी. देवगौड़ा और इनेलो नेता अभय चौटाला ने संबोधित किया।
शरद यादव ने कहा कि नई पार्टी के चुनाव चिन्ह, इसका झंडा एवं अन्य मुद्दों पर फैसला सभी घटक दलों के अध्यक्षों द्वारा मुलायम सिंह से परामर्श लेकर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लंबित मुद्दों पर शीघ्र फैसला लेने के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है।
विलय के बाद संवाददाता सम्मेलन में लालू प्रसाद ने कहा कि देश के लोग बिहार में इस वर्षात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरफ नजरें जमाए बैठे हैं और मुलायम सिंह यादव केंद्र में भाजपा नीत सरकार के खिलाफ ‘नई लड़ाई’ का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार से ही भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
मीडिया में विलय को लेकर आने वाली उन खबरों का लालू प्रसाद यादव ने खंडन किया जिसमें कहा जा रहा है कि सभी दलों को अपनी ताकत को लेकर उहापोह चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता में इस तरह का भाव नहीं है। एक राय से मुलायम सिंहजी को अपना नेता बनाया गया है।
नई पार्टी की राजनीतिक रणनीति का खुलासा करते हुए लालू ने कहा कि हम पूरे देश का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद कायम करेंगे। हम सभी एकजुट होकर जनता के बीच जाएंगे और जनता देखेगी कि हमारे पास कोई अहंकार नहीं है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के करीब है, लेकिन सरकार ने ‘एक भी काम’ नहीं किया है।
संवाददाता सम्मेलन को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, इनेलो नेता अभय चौटाला आदि ने भी संबोधित किया।