नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ‘ऐक्शन मोड’ में है तथा भारत में विश्वास को बढ़ाया है।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ऐक्शन मोड में है और इस सरकार ने भारत में तथा भारतवासियों में आत्मविश्वास और उम्मीद को कायम किया है।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है।