नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने सरकार की पाकिस्तान नीति को बुधवार को भ्रामक करार दिया और कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित इस्लामाबाद दौरे पर भिन्न-भिन्न बयान दे रही है।
नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने सरकार की पाकिस्तान नीति को बुधवार को भ्रामक करार दिया और कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित इस्लामाबाद दौरे पर भिन्न-भिन्न बयान दे रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “पिछले 24 घंटों में इस बारे में कई सारी खबरें आई हैं कि मोदी जी पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। अब भ्रम की स्थिति यह है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले कहते हैं कि मोदी जी नवंबर में आने को उत्सुक हैं, जबकि (विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता) विकास स्वरूप कहते हैं कि इतने पहले कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम तैयारी न होने के पीछे मुख्य कारण गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हाल का पाकिस्तान दौरा है, जो अपमानजनक था, क्योंकि न तो उनका उचित तरीके से स्वागत किया गया, और न तो उनके साथ वहां अच्छा बरताव ही किया गया।”
कुमार ने मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, “वास्तव में उनकी पाकिस्तान नीति शून्य बराबर है। मोदी जी सुबह उठने के बाद तय करते हैं कि पाकिस्तान के लिए आज कौन-सी नीति अपनाई जाएगी।”