नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। चुनाव आयोग (ईसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के मामले में मंगलवार को फैसला करेगा।
जहां मोदी और शाह पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘नफरत फैलने वाले व भड़काऊ भाषण’ देने और राजनीतिक प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल करने का आरोप है, वहीं राहुल के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ नारे का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायतें दर्ज हैं।
अपनी याचिका में, कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने आरोप लगाया है कि मोदी और शाह दोनों ने नफरत भरे भाषण दिए और ‘राजनीतिक प्रचार’ के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया।
जबकि शुरू में भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल की टिप्पणी के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था।
उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने मीडिया को बताया, “दो पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कथित शिकायतों के बारे में आयोग ने पहले ही सारी जानकारी और विवरण ले लिया है और शिकायतों के मुद्दे पर कल (मंगलवार) सुबह एक बैठक रखी है।”
उन्होंने कहा, “वर्तमान में तीन नेता हैं जिनके खिलाफ कथित शिकायतें हैं – नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह। ये मामले आयोग के पास विचाराधीन हैं।”
कुमार ने यह भी कहा कि शिकायतों पर फैसला करने के लिए दिन में ‘पूरे आयोग’ की बैठक होगी। उन्होंने कहा, “सचिवालय ने सब कुछ संसाधित किया है और विवरण को आयोग के समक्ष रखा है।”