नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं।
नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं।
रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के जरिये जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने उनसे ऐसे मुद्दों को बताने के लिए कहा, जिन्हें वह अपने 15 अगस्त के भाषण में शामिल कर सकें।
उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोगों को ऐसा लगे कि लालकिले से सिर्फ प्रधानमंत्री ही बोलते हैं।
उन्होंने कहा, “जो भी आपके दिमाग में हो मुझे बताएं, मैं देश के साथ इसे साझा करूंगा।”