देवरिया (उप्र), 6 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान महायात्रा के साथ चुनावी शंखनाद किया। देवरिया जिले की रुद्रपुर विधानसभा से शुरू हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान महायात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पिछली सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये माफ किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है।
उन्होंने कहा, “संसद में मैंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे थे, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। मैंने उनसे पूछा था कि जो दाल किसान 40 रुपयों में बेचता है, वह 200 रुपयों में क्यों बिकती है?”
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “वे किसानों के सवाल पर नहीं बोलते हैं और न किसानों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन किसानों की बात प्रधानमंत्री तक हम पहुंचाएंगे।”
राहुल पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद के साथ हेलीकॉप्टर से देवरिया पहुंचे। भारी भीड़ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का अभिवादन किया। हेली पैड के निकट जाने की अनुमति हालांकि किसी को नहीं दी गई थी। लेकिन बाद में राहुल एक दलित बस्ती में गए और वहां उन्होंने लोगों से संक्षिप्त बातचीत की।
किसान महायात्रा के दौरान कांग्रेस नेता अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए 225 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह यात्रा पिछले महीने के शुरू में सोनिया गांधी के सफल रोड शो और राज्य के विभिन्न जिलों में राज्य के पार्टी नेताओं की दो यात्राओं के बाद हो रही है।
राहुल गांधी की रैली के बाद रैलीस्थल पर खाट घर ले जाने के लिए मारामारी मच गई। रैली में आए लोग खाट उठाकर घर ले जाने लगे। इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति भी बन गई। रैली के लिए तकरीबन दो हजार खाट मंगाई गई थीं।
इससे पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष का कार्यक्रम पचलडी से शुरू हुआ। यहां उन्होंने दलित बस्त में संपर्क किया। यहां लोगों से मुलाकात कर उन्होंने इलाके के पिछड़ेपन को लेकर लोगों के विचार जाने।
उत्तर प्रदेश में पिछले 27 सालों से सत्ता से निर्वासन झेल रही कांग्रेस को पटरी पर लाने के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से अपने राजनीतिक जीवन की सबसे लंबी यात्रा देवरिया से शुरू की है।
यह यात्रा उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर निकाली गई है। किसान यात्रा मंगलवार को देवरिया से शुरू होगी और लगभग 2500 किलोमीटर पूरी कर दिल्ली में समाप्त होगी।