हांगझू (चीन), 4 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सऊदी अरब को भारत में अवसंरचनात्मक निर्माण क्षेत्रों, खासकर रेलवे में और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
मोदी ने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर सऊदी के डेप्यूटी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ मुलाकात के दौरान उनके सामने यह पेशकश रखी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, “प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब को भारत में राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के तहत भारत में और अधिक निवेश करने की पेशकश दी।”
सूत्रों ने बताया, “इसके अलावा मोदी ने अवसंरचना निर्माण, खासकर रेलवे के आधुनिकीकरण में पहले से अधिक समन्वय की भी मांग की।”
मोदी ने ‘विजन 2030 डॉक्यूमेंट’ तैयार करने वाले प्रिंस मोहम्मद को उनकी दूरदर्शिता के लिए सराहा। इस दस्तावेज में प्रिंस मोहम्मद ने सऊदी अरब के भविष्य की रूपरेखा तैयार की है।
प्रिंस मोहम्मद की भविष्य की इस रूपरेखा में सऊदी अरब को दुनिया के बड़े निवेशक के तौर पर विकसित करने और एशिया, यूरोप और अफ्रीकी महाद्वीपों के लोगों के लिए संपर्क देश के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है।
मोदी ने इसी वर्ष अप्रैल में सऊदी अरब के अपने बेहद सफल दौरे का भी जिक्र किया, जहां उन्हें सऊदी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुलअजीद शाह प्रदान किया गया था।
मोदी ने यह भी कहा कि वह सऊदी के सुल्तान सलमान की जल्द भारत दौरे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।