पानीपत (हरियाणा), 22 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विषम लैंगिक अनुपात की समस्या से लड़ने के अपने दृढ़ प्रयास के तहत गुरुवार को हरियाणा के पानीपत से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की। ऐसी योजना हालांकि कई राज्यों में पहले से चल रही है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अभियान में शामिल किए गए 72 रथों को हरी झंडी दिखाई, जिसके जरिए उन इलाकों में कन्या को बचाने की जरूरत को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी, जहां लिंगानुपात अंसतुलित है।
अभियान की शुरुआत हरियाणा से करने की वजह से इसका देश का सबसे विषम लिंगानुपात वाला राज्य होना है। देश के लिंगानुपात के मामले में सबसे विषम 100 जिले में 12 हरियाणा में हैं।
सबसे विषय लिंगानुपात वाले 100 जिलों में शुरू किए जा रहे अभियान के जरिए लोगों को लड़कियों की सुरक्षा व शिक्षा, कन्या भ्रूणहत्या की रोकथाम और महिला सशक्तीकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
अभियान की शुरुआत के दौरान इसकी ब्रांड एंबेसडर माधुरी दीक्षित और केंद्रीय मंत्री-जे.पी.नड्डा, मेनका गांधी, रवि शंकर प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, स्मृति ईरानी, कृष्ण पाल गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह के अतिरिक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेता भी मौजूद थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।