वाराणसी, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर चुटकी लेते हुए गुरुवार को कहा कि कहां गया वह ‘भूकंप’ जिसकी राहुल गांधी ने बात की थी।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात में एक रैली के दौरान मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
मोदी ने वाराणसी में बीएचयू के एक कार्यक्रम में कहा, “कांग्रेस में एक युवा नेता है जिसने अभी बोलना सीखा है। मुझे खुशी है कि उन्होंने अब बोलना शुरू कर दिया है।”
उन्होंने कहा, “साल 2009 में यह पता लगाना बहुत मुश्किल था कि इस पैकेट में क्या है? उन्होंने बोलना शुरू किया तो पता लगा कि उनके बोलने से भूकंप नहीं आता।”
मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अगर उन्होंने यह बात नहीं की होती तो देश में भूकंप आ जाता और फिर उससे देश को उबरने में 10 साल लग जाते।”
राहुल ने मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा करने की धमकी दी थी। उन्होंने बुधवार को गुजरात में कहा था कि आयकर विभाग के दस्तावेजों से पता चलता है कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कॉर्पोरेट घरानों से पैसा लिया।
मोदी वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तरह दोनों ने ही नोटबंदी के फैसले की निंदा की है।
मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कुछ नेता और राजनीतिक पार्टियां भ्रष्टाचार के साथ खड़ी होंगी, वह भी ऐसे समय में जब सरकार नोटबंदी के जरिए काले धन का सफाया करने का प्रयास कर रही है।
मोदी ने मनमोहन सिंह के बारे में कहा, “जब मैंने नकदी रहित अर्थव्यवस्था की बात की तो उन्होंने कहा कि जिस देश में 50 फीसदी लोग गरीब हैं वहां यह कैसे काम कर सकता है।”
मोदी ने कहा, “अब मुझे बताओ कि क्या वह अपनी रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं या मेरी? मैं किसकी विरासत ढो रहा हूं?”
उन्होंने ठीक इसी तरह चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्होंने कहा कि ऐसे देश में जहां 50 फीसदी गांवों में बिजली नहीं है, वहां आप नकदी रहित अर्थव्यवस्था को कैसे लागू करोगे?”
उन्होंने कहा, “मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह अपने रिपोर्ट कार्ड के बारे में बात कर रहे हैं या मेरी।”