नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 67वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “पूज्य बापू को मेरी श्रद्धांजलि।”
गांधी की नाथूराम गोडसे ने वर्ष 1948 में बिड़ला हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी थी। मध्य दिल्ली में स्थित उस भवन को अब संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है, जो गांधी स्मृति के नाम से जाना जाता है।
मोदी ने उन लोगों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैं शहादत दिवस पर उस हर एक शहीद को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। उनकी बहादुरी और हिम्मत हमेशा प्रेरित करती रहेगी।”