Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मोदी ने ढाका में बंगबंधु संग्रहालय का दौरा किया

मोदी ने ढाका में बंगबंधु संग्रहालय का दौरा किया

ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बंगबंधु स्मृति संग्रहालय का दौरा किया। उन्होंने यहां बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह ढाका पहुंचे मोदी ने ट्वीट किया, “शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित करने बंगबंधु स्मृति संग्रहालय आया हूं।”

मोदी ने लिखा, “वर्ष 1961 के बाद से बंगबंधु का आवास यही था। वर्ष 1975 में 14-15 अगस्त की रात उनकी हत्या कर दी गई थी।”

मोदी ने संग्रहालय में घूमने के दौरान ली गई तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं और लिखा, “उस मकान की तस्वीरें हैं, जहां बंगबंधु ने इतिहास रचा था।”

बंगबंधु मुजीबुर रहमान इसी दो मंजिला इमारत में रहते थे, जिसे अब संग्रहालय बना दिया गया है।

संग्रहालय में बंगबंधु के व्यक्तिगत सामान, उनके जीवन से जुड़ी चीजें और खासकर बंग मुक्ति संग्राम के दौरान की तस्वीरें संग्रहित हैं, जिसके बाद बांग्लादेश का गठन हुआ था।

मोदी ने इससे पूर्व राष्ट्रीय शहीद दिवस पर 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी करने पहुंची थीं।

मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शेख हसीना का धन्यवाद किया।

मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी।

उन्होंने कहा, “गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री शेख हसीना। मैं बांग्लादेश के सकारात्मक दौरे के लिए आशान्वित हूं, जो भारत एवं बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत करेगा।”

मोदी का हवाईअड्डे पर पारंपरिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मोदी ने हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद शेख हसीना से मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, “एक दोस्त के स्वागत के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा गया..प्रधानमंत्री हसीना ने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का स्वागत किया और इस तरह बांग्लादेश की ऐतिहासिक यात्रा शुरू हुई।”

मोदी ने लिखा, “नमस्कार बांग्लादेश! मैं भारत के लोगों की तरफ से प्यार और सद्भावना लेकर आया हूं।”

मोदी ने ढाका में बंगबंधु संग्रहालय का दौरा किया Reviewed by on . ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बंगबंधु स्मृति संग्रहालय का दौरा किया। उन्होंने यहां बांग्लादेश के ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बंगबंधु स्मृति संग्रहालय का दौरा किया। उन्होंने यहां बांग्लादेश के Rating:
scroll to top