Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे पर सिलसिलेवार ट्वीट किए | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » भारत » मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे पर सिलसिलेवार ट्वीट किए

मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे पर सिलसिलेवार ट्वीट किए

मोदी ने ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की तारीफ की।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे प्रिय अटलजी से छत्तीसगढ़ का गहरा जुड़ाव है। अटल जी ने विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना देखा। हमारे साथ डॉ. रमन सिंह जी जैसे ऊजार्वान और दृष्टिसंपन्न नेता हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ को गरिमापूर्ण नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।”

मोदी गुरुवार रात 8.39 बजे तक 13 ट्वीट कर चुके थे। उ्न्होंने इनमें से अपने एक संदेश में 14 जून की अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा को यादगार बताया।

उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में मुझे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का अवसर मिला। ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के मेरे भाइयों और बहनों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वर्षों से भिलाई में आईआईटी लाने का प्रयास कर रहे थे। हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि हमने छत्तीसगढ़ में आईआईटी लाने का निर्णय किया और उसका शिलान्यास हुआ।”

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भिलाई ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया बल्कि जीवन, समाज और देश का भी निर्माण किया है। भिलाई का आधुनिक और परिवर्तित स्टील प्लांट अब न्यू इंडिया की बुनियाद को भी स्टील जैसा मजबूत बनाएगा।

उन्होंने भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण के शुभारंभ पर ट्वीट कर कहा कि डिजिटल इंडिया सिर्फ स्थानों को नहीं बल्कि लोगों को भी आपस में जोड़ेगा। मोदी ने ट्विटर पर भिलाई नगर की यात्रा के और वहां की जनसभा के अनेक फोटों और वीडियो फुटेज भी पोस्ट किए हैं।

मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे पर सिलसिलेवार ट्वीट किए Reviewed by on . मोदी ने ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की तारीफ की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारे प्रिय अटल मोदी ने ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की तारीफ की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारे प्रिय अटल Rating:
scroll to top