नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजराती समुदाय को उनके नववर्ष के मौके पर बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज दिवाली के एक दिन बाद, गुजराती नववर्ष की शुरुआत करते हैं। दुनियाभर के गुजरातियों को साल मुबारक। यह खुशियों भरा साल हो।”
गुजराती नव वर्ष को ‘बेस्तु बरस’ के नाम से जाना जाता है और यह कार्तिक माह के पहले दिन (कार्तिक सुद एकम) से शुरू होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक नववर्ष का पहला महीना होता है और एकम इस महीने का पहला दिन होता है।