नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सोमवार को सात सूत्री रणनीति की घोषणा की, जिसमें सिंचाई सुधारने, अच्छी किस्म के बीज मुहैया कराने और फसल कटाई के बाद के नुकसान की भरपाई की बातें शामिल हैं।
ब्लूमबर्ग इकॉनॉमिक फोरम में प्रधानमंत्री ने यहां कहा, “अतीत में सारा जोर कृषि उत्पादन बढ़ाने पर था बजाए इसके कि किसानों की आय बढ़ाई जाए। मैंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मैं इसे एक चुनौती की तरह लेता हूं। लेकिन यह कोई चुनौती नहीं है। एक अच्छी रणनीति, अच्छे से गढ़ा गया कार्यक्रम, भरपूर संसाधन और लागू करने में सुशासन के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि सात सूत्री रणनीति के तहत सिंचाई के साधन बढ़ाए जाएंगे। अच्छे बीज मुहैया कराए जाएंगे। फसलों को रखने के लिए वेयरहाउस और शीत गृह का निर्माण किया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाएगा। एक राष्ट्रीय कृषि बाजार का गठन किया जाएगा, जिसके 585 केंद्र होंगे और यह ई-प्लेटफार्म पर काम करेगा। फसलों का बीमा कराया जाएगा और पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।