वाशिंगटन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्र्यू के साथ बैठक की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
वाशिंगटन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्र्यू के साथ बैठक की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “कनाडा के साथ बातचीत.. आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्र्यू के साथ बातचीत हुई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-कनाडा संबंधों पर चर्चा की।”
पिछले वर्ष अप्रैल में मोदी के कनाडा दौरे के दौरान भारत ने अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रम के लिए पांच वर्षो तक यूरेनियम आपूर्ति हेतु एक करोड़ों डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया था और साथ ही कौशल विकास पर भी 13 समझौते किए थे।
तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ बातचीत के बाद मोदी ने भारत के राष्ट्रीय विकास प्राथमिकता के हर क्षेत्र में कनाडा की सहभागिता और निवेश का आह्वान किया था।
मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत बुधवार रात ब्रसेल्स से यहां पहुंचे। ब्रसेल्स में उन्होंने 13वें भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।