Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मोदी ने ओबामा को गायिका मरियन एंडर्सन की रिकार्डिग भेंट की

मोदी ने ओबामा को गायिका मरियन एंडर्सन की रिकार्डिग भेंट की

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को उन्होंने अमेरिकी गायिका मरियन एंडर्सन की रिकार्डिग भेंट की है। यह रिकार्डिग मरियन के 1957 में भारत दौरे के समय की है।

मोदी ने ट्वीट में लिखा है, “राष्ट्रपति बराक ओबामा को अमेरिकी गायिका मरियन एंडर्सन के 1957 के दौरे के समय की रिकार्डिग भेंट की।”

उन्होंने लिखा है, “रिकार्डिग में एंडर्सन का आकाशवाणी को दिया गया साक्षात्कार और मरियन द्वारा गांधी स्मृति पर ‘लीड काइंडली लाइट’ की प्रस्तुतिकरण की वीडियो भी शामिल है।”

प्रधानमंत्री ने तस्वीरें भी भेंट की है।

मोदी ने ओबामा को अमेरिका द्वारा भारत के संविधान सभा को भेजे गए सबसे पहले टेलीग्राम की प्रति भी सौंपी है। इस संबंध में उन्होंने बताया है, “मूल स्मारक स्टांप 26 जनवरी, 1950 को जारी किया गया है और यह अमेरिकी टेलीग्राम के पिछले पृष्ठ पर लगा है। इसे मैंने राष्ट्रपति ओबामा को भेंट में दी है।”

टेलीग्राम का शीर्षक ‘सद्भाव का संदेश’ भारतीय संविधान सभा के नौ दिसंबर, 1946 को हुए उद्घाटन बैठक के दौरान पढ़ा गया था।

इस यात्रा के दौरान ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल भी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा इस बार भारत के 66वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

मोदी ने ओबामा को गायिका मरियन एंडर्सन की रिकार्डिग भेंट की Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को उन्होंने अमेरिकी गायिका मरियन एंडर्सन क नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को उन्होंने अमेरिकी गायिका मरियन एंडर्सन क Rating:
scroll to top