पेरिस, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा दिन भी बेहद व्यस्तता भरा रहा। उन्होंने टुलूज में एयरबस संयंत्र का दौरा किया और इसके बाद प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शहीद हुए हजारों भारतीय सैनिकों को नेउवे चैपेल स्मारक में श्रद्धांजलि दी।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद से बातचीत के एक दिन बाद दोनों पक्षों ने 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए और भारत ने 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की घोषणा की।
फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फेबियस के साथ मोदी प्रधानमंत्री मोदी दक्षिणी फ्रांस के टुलूज पहुंचे, जहां उन्होंने एयरबस ए380 संयंत्र का दौरा किया।
एयरबस उद्योग ने भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत मोदी को आगामी पांच सालों में अपने भारतीय आउटसोर्सिग को 40 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर दो अरब डॉलर करने का आश्वासन दिया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा, “अगले पांच सालों में 500 प्रतिशत वृद्धि।”
प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया, “एयरबस परिसर का दौरा चकित करने वाला। वे मेक इन इंडिया पहल को लेकर बहुत उत्साहित हैं।”
इस मौके पर एयरबस के शीर्ष अधिकारियों ने भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा विमान की आवश्यकता पर अपने आकलन भी पेश किए। आकलन में कहा गया कि भारत को अगले 20 वर्षो में 1,291 विमानों की आवश्यकता होगी।
एयरबस परिसर के इस दौरे के दौरान मोदी के साथ एयरबस समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम एंडर्स के नेतृत्व में एक टीम उनका मार्गदर्शन कर रही थी। एंडर्स ने कहा कि उनका समूह भारत के साथ एक मजबूत औद्योगिक रिश्ता कायम करने को उत्सुक है।
एंडर्स ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का समर्थन करते हैं और भारत में भारत और दुनिया के लिए विनिर्माण करने को तैयार हैं।”
मोदी ने टुलूज में फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के दौरे के दौरान भारतीय विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली।
सीएनईएस से निकलते हुए मोदी ने वहां मौजूद विद्यार्थियों के साथ सेल्फी उतारी, क्योंकि जैसे ही वह बाहर निकले वहां मौजूद विद्यार्थियों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए अपने-अपने स्मार्टफोन ऊपर कर लिए।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ समूह में भी एक फोटो भी खिंचवाया। उनमें से कुछ विद्यार्थी ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।
मोदी ने बाद में एक ट्वीट में लिखा, “हम सब वहां पर सबसे बढ़िया सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।”
भारतीय प्रधानमंत्री जैसे ही वहां पहुंचे, विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह में ‘मोदी’ ‘मोदी’ के नारे भी लगाए।
इससे पहले, टुलूज के एयरबस संयंत्र में भी मोदी ने भारतीय कर्मचारियों के साथ सेल्फी ली। बाद में उन्होंने टुलूज में प्रीफेक्चर (ग्रैंड सेले, पलाइस नेशनल) का दौरा किया।
इसके बाद, प्रधानमंत्री नेउवे चैपेल स्थित भारतीय स्मारक में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
उत्तरी फ्रांस के नेउवे चैपेल के पास यह स्मारक उन 4,700 भारतीय सैनिकों व मजदूरों की याद में बना है, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।
प्रधानमंत्री द्वारा शहीदों को याद करते समय राष्ट्रगान बजाया गया।
मोदी शनिवार दोपहर टुलूज से उत्तरी फ्रांस के शहर लिली पहुंचे।
इससे पहले मोदी ने टुलूज स्थित एयरबस संयंत्र का दौरा किया और फ्रेंच अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) गए।
वह लिली से पेरिस के लिए रवाना होंगे, जहां वह फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी व भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
मोदी तीन देशों की यात्रा के क्रम में अपने पहले पड़ाव के तहत गुरुवार को फ्रांस पहुंचे हैं। फ्रांस के बाद मोदी जर्मनी और कनाडा जाएंगे।