Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मोदी ने इंडिया गेट पर जवानों को दी श्रद्धांजलि

मोदी ने इंडिया गेट पर जवानों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह इंडिया गेट स्थित युद्ध स्मारक अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित किया। इसके बाद लास्ट पोस्ट पर संगीत की धुन बजा कर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।

मोदी ने इसके बाद आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगवानी करने राजपथ के सलामी मंच पर पहुंचे।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और तीनों सेना के प्रमुख भी इंडिया गेट पर मौजूद हैं।

मोदी ने इंडिया गेट पर जवानों को दी श्रद्धांजलि Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह इंडिया गेट स्थित युद्ध स्मारक अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह इंडिया गेट स्थित युद्ध स्मारक अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को Rating:
scroll to top