नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को केंद्र में अपनी सरकार के दूसरे रेल बजट के बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप में पहली जीत पर बधाई देना नहीं भूले।
दिन भर रेल बजट में व्यस्त रहे मोदी ने गुरुवार की शाम ट्वीट किया, “अफगानिस्तान को विश्व कप में स्कॉटलैंड पर मिली जीत पर बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व कप में मिली पहली जीत अफगानिस्तान वासियों के लिए बेहद खुशी का क्षण होगा।”
उल्लेखनीय है कि विश्व कप में पहली बार खेल रहे अफगानिस्तान ने गुरुवार को युनिवर्सिटी ओवल मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के 17वें और पूल-ए के अपने तीसरे मैच में स्कॉटलैंड पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।
स्कॉटलैंड से मिले 211 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने समिउल्लाह शेनवारी (96) की नायाब पारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गौरतलब है कि मोदी विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले भी पड़ोसी दक्षेस देशों को फोन कर शुभकामनाएं दी थीं।