नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद 30 दिसंबर को नकदी की कमी दूर करने के लिए मांगे गए 50 दिन पूरे होने के बाद शनिवार शाम देश को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद 30 दिसंबर को नकदी की कमी दूर करने के लिए मांगे गए 50 दिन पूरे होने के बाद शनिवार शाम देश को संबोधित करेंगे।
मोदी संभवत: शनिवार शाम 7.30 बजे देश को संबोधित करेंगे।
मोदी ने इससे पहले आठ नवंबर को देश को संबोधित किया था, जब उन्होंने देश से भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री अपने संबोधन में नोटबंदी के बारे में बात कर सकते हैं।
मोदी ने नोटबंदी के बाद देश के नाम अपने पहले संबोधन में कहा था, “50 दिन मेरी मदद कीजिए और मैं आपको वह भारत दे दूंगा, जैसा आप चाहते हैं।”