ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने बांग्लादेश दौरे का आगाज किया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर मुक्ति संघर्ष के बलिदानियों को याद किया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “शहीद स्मारक फीनिक्स पक्षी की तरह राख से पुनर्जन्म लेने की प्रेरणा देता है। यह लोगों की जोश और समर्पण का प्रतीक है।”
भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक ट्वीट में बताया गया राष्ट्रीय शहीद स्मारक सात विभिन्न त्रिकोणों से निर्मित है, जो बांग्लादेश को मुक्ति दिलाने वाले आंदोलन के सात चरणों का प्रतीक है।
मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, “शहीद स्मारक ‘जातियो स्मृति शोधो’ की आधारशिला खुद बंगबंधु (शेख मुजीबुर रहमान) ने रखी थी। इसका डिजाइन एक प्रतियोगिता के लिए भेजी गई विभिन्न प्रवृष्टियों में से चुना गया था।”
मोदी शनिवार को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान आईएएफ राजदूत से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रोटोकॉल के खिलाफ जाकर हवाईअड्डे पर उनकी आगवानी करने पहुंची थी।
बांग्लादेश में पहले मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।