अनूप कुमार
फैज़ाबाद.उत्तर प्रदेश की सियासत में बेहद अहम मुकाम रखने वाली फैज़ाबाद अयोध्या संसदीय सीट पर इन दिनों तमाम सियासी दलों के स्टार प्रचारको का चुनाव प्रचार चरम पर है इसी सिलसिले में फैज़ाबाद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंची संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने क्षेत्र की जनता को यू पी ए सरकार की उपलब्धियों का जमकर गुणगान किया वहीं बेहद हमलावर तेवर दिखाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को नफरत का व्यापारी बताया वही सोनिया मोड़ी पर तीखे शब्द बाण छोडते हुए कहा की मोदी को सत्ता पाने क बुखार चढ़ गया है उन्हे अब कुछ दिखाई नही देता उन्हे तो बस सत्ता चाहिये।
फैज़ाबाद मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा अपर आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाये और इन्हे नफ़रत का कारोबार करने वाला बताया वही सोनिया ने कहा की भाजपा के लोग देश को कॉंग्रेस मुक्त बनाने की बात करते है ऐसा इसलिए है क्यूँकि वो जानते है की काँग्रेस के रह्ते वो देश मे नफरत नही फैला पायेंगे सोनिया ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी और भाजपा के लोग नफरत की सियासत करते है
श्रीमती सोनिया गांधी ने बेहद तल्ख तेवर मे नरेन्द्र को चुनौती देते हुए पूछा की कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले मोदी के गुजरात मे आखिर लोकायुक्त की नियुक्ति क्यों नहीं की गयी अगर सच मे मोदी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ़ है तो उनकी सरकार मे दागी मंत्री और विधायक कैसे मौज़ूद है अखिर मोदी उन पर क्यों कर्यवाही नही करते बेहद आक्रमक रवैया अख्तियार करते हुए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा की जिनके घर खुद शीशे के है उनके हिम्मत कैसे हो गयी की वो दुसरों के घर पत्थर मार रहे है
करीब 18 मिनट के अपने सम्बोधन मे जहा श्रीमती सोनिया गांधी ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर जमकर हमला बोला वही उत्तर प्रदेश कि स्थित पर सोनिया ने मौन धारण किये रखा वही भाषण के समापन मे जाते जाते भी सोनिया ने मोदी पर वार करना नहीं भूली और कहा की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी की बातो से लगता है की जैसे चुनाव के नतीजे आ गए हो और वो सत्ता के सिंहासन पर बैठ गए हो उन पर सत्ता का बुखार पूरी तरह से चढ़ गया है इसीलिए उन्हें अपने सिवा कुछ और नज़र नहीं आ रहा है लेकिन वो भूल गए है की असली फैसला जनता को करना है जनता ही तय करेगी की देश का भविष्य क्या होगा और अपने इसी ज़ुबानी तीर के साथ अपना भाषण खत्म करते हुए सोनिया ने मंच के सामने की अगली पंक्ति में बैठे लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने उड़नखटोले से अपनी अगली जनसभा के लिए उड़ गयी