कोलकाता, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ करीबी रिश्ते बनाने की अटकलों के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा मित्र करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस बात को प्रधानमंत्री की तारीफ के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
कोलकाता, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ करीबी रिश्ते बनाने की अटकलों के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा मित्र करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस बात को प्रधानमंत्री की तारीफ के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
मोदी के भाई सोमभाई मोदी के साथ सप्ताह के प्रारंभ में गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री की तारीफ की थी।
त्रिवेदी ने बुधवार को कहा, “अगर आप किसी की तारीफ करते हैं, मुझे नहीं लगता कि इसे प्रधानमंत्री के लिए माना जाना चाहिए। भविष्य में क्या होगा, मैं नहीं जानता।”
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि वह अब प्रधानमंत्री हैं, लेकिन मेरे लिए वह हमेशा मित्र रहेंगे। वह प्रधानमंत्री हों या न हो, यह मेरे लिए मायने नहीं रखता। मैं उन्हें अपने मित्र के रूप में देखता हूं।”
त्रिवेदी ने कहा, “मैं उस व्यक्ति को देखता हूं, जिसके पास दृष्टिकोण हो, जो व्यक्ति लोगों के लिए अच्छा करता हो, देश के लिए अच्छा करता हो, जो कि बेहद देशभक्त हो। और आपको क्या चाहिए?”
रेल किराए में वृद्धि के कारण 2012 में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने त्रिवेदी को रेल मंत्री के पद से हटवा दिया था।
हालांकि, वह बैरकपुर से एकबार फिर तृणमूल के सांसद निर्वाचित हुए।
त्रिवेदी ने कहा कि वह छोटी-मोटी नहीं बल्कि बड़ी राजनीति पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा, “समय आ गया है जब हमें राजनीतिक नकारात्मकता को भूलना है। मेरे पास राजनीति की बड़ी तस्वीर है। मैं ममता बनर्जी या नरेंद्र मोदी या किसी और की छोटी-मोटी राजनीति का हिस्सा नहीं हूं। मैं भारत की राजनीति चाहता हूं।”
त्रिवेदी का यह बयान ममता सरकार के मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद आया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।