भोपाल, 31 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को ‘ईश्वरीय देन’ करार दिया और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें ‘देशद्रोहियों का हमराह’ बताया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की यहां हुई प्रदेश कार्यसमिति में गुरुवार को मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “हमारे लिए आत्मगौरव और गर्व की बात है कि देश को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के रूप में ईश्वरीय देन प्राप्त है। हमें इसका सकारात्मक उपयोग करना है। दुनिया में उनकी सर्वाधिक लोकप्रियता को देखकर कांग्रेस में बौखलाहट है।”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी देशद्रोहियों के हमराही बनकर खड़े हुए हैं, इससे कांग्रेस रसातल में जा रही है। राष्ट्र की छवि भी धूमिल होने का खतरा है। भाजपा कार्यकर्ता इस चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे।”
चौहान ने प्रधानमंत्री के ग्रामोदय से लेकर भारत उदय अभियान तक पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हम वास्तव में मध्यप्रदेश में किसानों की आय पांच साल में दोगुनी करने के लिए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को लेकर आगे बढ़ चुके हैं। आगामी पांच वर्षो में किसान की आय दोगुनी करने वाला देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि हर गांव, कस्बा और नगर में ‘वाटर बॉडी’ जो जीर्णशीर्ण हो गई है,0 उनका जीर्णोद्धार करने का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। जल संरचना से मध्यप्रदेश जलसंकट से मुक्त होगा।