नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार को पुराने मित्र की तरह गपशप देखने को मिला। कुछ अवसरों पर उन्होंने साथ-साथ ठहाके भी लगाए। ओबामा दो घंटे तक चले समारोह में शामिल हुए और इस दौरान वह खुले आसमान के नीचे रहे।
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र के दोनों नेताओं के बीच रविवार को गर्मजोशी देखने को मिली थी। हैदराबाद हाउस में वार्ता के दौरान और चाय पे चर्चा के दौरान दोनों ने चहलकदमी कर कुछ देर बातें की थीं और इससे दोनों के बीच आपसी तालमेल व निकट संबंध झलका था। यही नहीं वार्ता के बाद साझा बयान के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को नाम लेकर ‘बराक’ एवं ‘मोदी’ कहकर संबोधित किया था।
आमतौर पर इस तरह के औपचारिक बयानों के दौरान श्रीमान प्रधानमंत्री एवं श्रीमान राष्ट्रपति संबोधन सुनने को मिलते हैं।
राजपथ पर सोमवार को परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन के दौरान भी मोदी और ओबामा के बीच बातचीत होती रही। इस दौरान मोदी ने ओबामा को कई अवसरों पर परेड और झांकियों की विशेषताओं के बारे में बताया।
दोनों नेताओं ने दुभाषिये की मदद के बिना आपस में बातचीत की। हालांकि दुभाषिया वहां मौजूद थी। उनके साथ ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और उनकी पत्नी सलमा मौजूद थीं।
मिशेल इस दौरान कुछ अवसरों पर सलमा के साथ बातचीत करती दिखीं, हालांकि वह ज्यादातर परेड ही देखती रहीं।
परेड के दौरान प्रदर्शित ज्यादातर सामरिक हथियार रूस निर्मित थे जो यह साबित करते हैं कि एक समय हथियारों के मामले में भारत रूस पर कितना निर्भर था।
ओबामा ने इस दौरान राजपथ पर अमेरिका से लिए गए वायुसेना के विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलेस और सी-17 ग्लोबमास्टर-3 के करतब भी देखे।
सेना के जांबाज जब मोटरसाइकिल पर करतब दिखा रहे थे, तब अमेरिकी राष्ट्रपति और मिशेल ने इसमें खास रुचि दिखाई और ताली बजाकर इसका स्वागत किया।
ओबामा राजपथ पर अपनी कार बीस्ट में आए। आमतौर पर मुख्यअतिथि भारत के राष्ट्रपति की कार में आते रहे हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति दो घंटे तक खुले आसमान के नीचे बिताए। ऐसा उन्होंने संभवत: किसी अन्य देश में नहीं किया है।