Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मोदी आलोचकों पर शब्दबाण के पीछे भाजपा का हाथ : आप नेता (साक्षात्कार)

मोदी आलोचकों पर शब्दबाण के पीछे भाजपा का हाथ : आप नेता (साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के दूरसंचार प्रकोष्ठ के प्रमुख ने कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करने वालों पर शब्दों से हमला कराने के पीछे भाजपा का ही हाथ है।

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के दूरसंचार प्रकोष्ठ के प्रमुख ने कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करने वालों पर शब्दों से हमला कराने के पीछे भाजपा का ही हाथ है।

आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी दूरसंचार प्रकोष्ठ के प्रमुख अंकित लाल ने आईएएनएस से खास मुलाकात में यह बात कही।

लाल ने कहा कि भाजपा इंटरनेट पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से ‘ट्राल्स’ की बाड़ खोल देती है। साइबर भाषा में ट्राल्स का मतलब होता है अपनी आलोचना करने वाले के खिलाफ भड़काऊ और गाली-गलौज की भाषा के जरिए आलोचक पर शब्दों से हमला करना और इंटरनेट के संवाद को छिन्न-भिन्न करना। लाल ने कहा कि मोदी के आलोचकों के साथ भाजपा यही सब कुछ करवा रही है।

लाल ने कहा कि मोदी के आलोचकों के खिलाफ लिखने वाले वे ही लोग हैं, जिन्हें मोदी खुद नियमित रूप से फॉलो करते हैं और यह भाजपा से संबंधित सोशल मीडिया खातों पर ही किया जा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह किसके द्वारा किया जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि भाजपा आईटी प्रमुख अरविंद गुप्ता ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा था कि सोशल मीडिया पर मोदी की आलोचना के खिलाफ भाजपा समर्थकों की तीव्र प्रतिक्रिया पार्टी द्वारा प्रायोजित नहीं की जाती। इस बयान के कुछ दिनों बाद ही आम आदमी पार्टी के आईटी प्रमुख का यह बयान आया है।

अंकित ने आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ऐसे कथित सोशल मीडिया सहभागी से मिलते हैं जो वास्तव में सहभागी नहीं हैं, जो गाली-गलौज के जाने पहचाने चेहरे हैं और जो कई मौकों पर सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के माध्यम से समस्याएं खड़ी करते हैं।”

उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति से पूछिए, सोशल साइट पर हाथ धोकर कैसे पड़ा जाता है। वह बता देगा कि समस्या खड़ी करने वाले कौन लोग हैं। नफरत फैलाने वालों के स्क्रीनशॉट्स लोगों के बीच हैं।

उन्होंने कहा, “मोदी को सार्वजनिक रूप से ऐसे लोगों को फॉलो नहीं करना चाहिए। नहीं तो यही आभास होगा कि वह इन लोगों की हरकतों से सहमत हैं और यह चिंता की बात होगी।”

इस सवाल पर कि क्या आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, अंकित ने कहा, “उनकी प्रतिक्रियाओं से तो ऐसा ही प्रतीत होता है।”

‘हैशटैग ट्रेंडिंग’ पर 31 वर्षीय आप के टेक गुरु ने कहा, “पार्टी के तौर पर हम अपने कार्य को ही महत्व देते हैं और काउंटर टेंड्रिंग से बचते हैं, लेकिन कुछ समर्थक ऐसा करते हैं। यह वर्चस्व का खेल है जिसे हम अच्छी तरह खेल पा रहे हैं।”

गौरतलब है कि किसी प्रचलित विषय से ध्यान हटाने के लिए, किसी अन्य रोचक सामग्री के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित करने और अपने फॉलोवर्स को उस पर ट्वीट करने के लिए कहने की पार्टियों की सोशल मीडिया रणनीति ‘हैशटैग ट्रेंडिंग’ इन दिनों बेहद प्रचलन में है।

वर्चुअल मीडिया की चुनौतियों के विषय में लाल ने कहा, “हम ध्यान देते हैं कि हमारे नाम से ट्वीट करके अराजकता फैलाने वालों को ब्लॉक कर दिया जाए, लेकिन भाजपा इसकी परवाह भी नहीं करती।”

मोदी आलोचकों पर शब्दबाण के पीछे भाजपा का हाथ : आप नेता (साक्षात्कार) Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के दूरसंचार प्रकोष्ठ के प्रमुख ने कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना कर नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के दूरसंचार प्रकोष्ठ के प्रमुख ने कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना कर Rating:
scroll to top