सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 2 मार्च (आईएएनएस)।भारत के मोहम्मत मुस्तफा और असगर अली ने गुरुवार को बिस्व बांग्ला जेके टायर हिमालयन ड्राइव-5 रेस जीत ली।
रेस के पांचों दिन चालकों को बेहद जटिल पर्वतीय मार्गो के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, हालांकि विजेता के निर्धारण में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला।
अली और मुस्तफा ने पहले ही दिन से बढ़त हासिल कर ली थी और अधिकांश समय बढ़त कायम रखते हुए दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
मौजूदा नेशनल टाइम स्पीड डिस्टेंस (टीएसडी) चैम्पियन अली और मुस्तफा 2013 में रैली के प्रथम संस्करण का भी खिताब चुके हैं।
अली और मुस्तफा रैली में चार चरणों तक लगातार बढ़त कायम रखने में सफल रहे, हालांकि पांचवें चरण में वे दूसरे स्थान पर आए।
गुरुवार को रैली का समापन सिलीगुड़ी सिटी सेंटर ठीक बगल में स्थित क्लब मोंटाना विस्टा पर हुआ।
रेड डी हिमालया और डेजर्ट स्टॉर्म सहित देश के कई शीर्ष रेस जीत चुके मुस्तफा और अली को खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे निरव मेहता और सुबीर रॉय के तकनीकी खामी के कारण रेस से हटने का फायदा भी मिला।
रेस की ओपन श्रेणी का खिताब अमित गर्ग और अभिषेक खेमका ने जीता। वे भी शुरू से बढ़त कायम रखते हुए खिताब अपने नाम करने में सफल हुए।
प्रारंभिक परिणामों के मुताबिक, दीप दत्ता और प्रकाश मुथुस्वामी दूसरे और आशीष बुधिया-अरिंदम घोष तीसरे स्थान पर रहे।