मोंटे कार्लो, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। आठ बार के विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने शुक्रवार को मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में वह एंडी मरे से भिड़ेंगे।
नडाल ने वावरिंका को आसान मुकाबले में 6-1, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।
यह तीसरी बार है जब नडाल और मरे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों 2009 और 2011 में सेमीफाइनल में भिड़े थे और दोनों मुकाबले नडाल ने जीते थे।
नडाल को मरे के पर 16-6 की बढ़त हासिल है। मरे ने हालांकि दोनों के बीच मेड्रिड में पिछले साल क्ले कोर्ट में हुआ मुकाबला जीता था।
मरे ने मिलोस राओनिक को 66 मिनट चले मुकाबले में 6-2, 6-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
नडाल की कोशिश अपना नौवां मास्टर्स खिताब जीतने की है। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 46 जीत दर्ज हैं। उन्होंने 2005 से 2012 तक लगातार आठ बार खिताब अपने नाम किया था। 2013 में फाइनल में नोवाक जोकोविच ने उनके विजयी रथ को रोका था।