मोंचेनग्लादबाक (जर्मनी), 3 नवंबर (आईएएनएस)। इटली सेरी-ए विजेता युवेंतस के मिडफील्डर सामी खेदिरा जर्मन क्लब बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक के खिलाफ चैम्पियंस लीग ग्रुप स्तर के मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।
जर्मनी की अंतर्राष्ट्रीय टीम के सदस्य खेदिरा को तुरिनो के खिलाफ हुए सेरी-ए मैच के दौरान चोट लगी थी। ऐसी आशंका है कि उनकी पिंडली की मांसपेशी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
क्लब ने एक बयान जारी कर खेदिरा के अगले चैम्पियंस लीग मुकाबले से दूर रहने की पुष्टि की है। क्लब ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक खेदिरा की स्थिति पर नजर रखी जाएगी।