लंदन, 22 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच जोस मोरिन्हो ने वेन रूनी को उनके भविष्य को लेकर आश्वस्त किया है और कहा है कि क्लब के कप्तान हमेशा ही टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे।
मोरिन्हो ने कहा था कि वह अपने कोच रहने के दौरान रूनी को मिडफील्ड में नहीं खेलने देंगे। इंटरनेशनल चैंपियन्स कप में शामिल होने के लिए टीम ्रके साथ चीन पहुंचे मोरिन्हो को रूनी के मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब में भविष्य को लेकर सवालों का फिर सामना करना पड़ा।
गोल डॉट कॉम ने गुरुवार को मोरिन्हो के हवाले से कहा है, “मैं उनके बारे में कई सवाल सुनकर हैरान हूं। मैं जानता हूं कि राष्ट्रीय टीम के स्तर पर आप अपने लिए स्थितियों को जटिल बनाने की क्षमता रखते हैं। इसलिए ग्रीष्मकाल में उनके साथ जो हुआ वह मेरे लिए हैरानी वाली बात नहीं है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन, मेरे क्लब में हम यह नहीं करने वाले हैं। वह क्लब के कप्तान हैं, वह कोच के कप्तान हैं, वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं। मैं उनपर काफी भरोसा करता हूं। वह मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे और उनको किसी तरह की समस्या नहीं होगी।”