मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने रविवार को कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच होने वाली छींटाकशी खेल का हिस्सा है, लेकिन खिलाड़ियों को सीमारेखा नहीं लांघनी चाहिए।
पोंटिंग ने कहा, “मेरा मानना है कि यह सब खेल का हिस्सा है। लेकिन खिलाड़ियों को अपनी सीमा समझनी चाहिए। उन्हें वह सीमारेखा कभी पार नहीं करनी चाहिए। हम अपने खिलाड़ियों से भी ऐसा ही कहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विश्व कप में क्या हुआ या उससे पहले क्या हुआ। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने खिलाड़ियों पर नियंत्रण रखेंगे और उन्हें समझा पाएंगे कि हमें कैसे खेलना है।”
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कोच पोंटिंग के विचारों का समर्थन किया कि खिलाड़ियों को सीमा नहीं लांघनी चाहिए।