वाशिंगटन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। फास्ट फूड की दिग्गज कंपनी मैकडोनाल्ड्स ने चीन में अगले पांच वर्षो में लगभग 1,300 फास्ट फूड रेस्तरां खोलने की योजना बनाई है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ)स्टीव ईस्टरब्रूक ने इसकी घोषणा की।
समाचार एंजेसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, ईस्टरब्रूक ने कहा कि यह कंपनी चीन को अपना दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनाना चाहती है। इसका सबसे बड़ा बाजार अमेरिका है।
उन्होंने कहा कि कंपनी का इस साल लगभग 250 रेस्तरां खोलने का लक्ष्य है। इसके साथ ही कंपनी एक ऐसे निवेशक की भी तलाश कर रही है, जो चीन में कंपनी के फ्रेंचाइजी व्यापार को बढ़ाने में सहयोग कर सके।
चीन में इस समय मैकडोनाल्ड्स के लगभग 2,200 स्टोर हैं।
चीन में अपना व्यापार बढ़ाने की यह योजना केवल मैकडोनाल्ड्स की ही नहीं है। अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी चीन में अपना व्यापार बढ़ाने की इच्छुक हैं। कॉफी रेस्तरां श्रृंखला ‘स्टारबक्स’ ने भी एशियाई देशों में अगले पांच वर्षो में प्रत्येक वर्ष करीब 500 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है।
वहीं खेल उत्पादों की कंपनी ‘एडिडास’ भी 3,000 नए स्टोर खोलना चाहती है।
ईस्टरब्रूक ने यह भी कहा है कि चीनी उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन के विकल्पों को बढ़ाते हुए उनके मेन्यू में एप्पल स्लाइस और अनाज के कप केक्स को भी शामिल किया जाएगा।