Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मैं 100 फीसदी फिट हूं : क्लार्क

मैं 100 फीसदी फिट हूं : क्लार्क

होबार्ट, 13 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पूर्व अपनी फिटनेस से संबंधित तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं।

पिछले रविवार को सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए क्लार्क को मैदान पर चिकित्सीय सहायता लेनी पड़ी थी। इसके बाद से ही उनके फिटनेस पर सवाल उठने लगे।

क्लार्क को पिछले साल मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था और इसके बाद वह कई दिनों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे।

समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के अनुसार 40 एकदिवसीय मैचों में आस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले 33 वर्षीय क्लार्क ने कहा, “मैं 100 प्रतिशत फिट हूं। गुरुवार को अभ्यास सत्र से भी यह निश्चित हुआ कि मैं केवल इस मैच के लिए नहीं बल्कि क्वार्टर फाइनल के लिए भी तैयार हूं।”

क्लार्क के अनुसार शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी कि यहां उन्हें, शेन वाटसन और जेम्स फॉकनर को बल्लेबाजी करने का मौका मिले ताकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अच्छी तैयारी हो सके।

मैं 100 फीसदी फिट हूं : क्लार्क Reviewed by on . होबार्ट, 13 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पूर्व होबार्ट, 13 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पूर्व Rating:
scroll to top