लॉस एंजेलिस, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मॉडल केंडल जेनर का कहना है कि परिवार में बड़े भाई-बहन होने से आप जल्द परिपक्व हो जाते हैं। वह कहती हैं कि वह भी बहुत जल्दी बड़ी हो गई।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, रियलिटी शो ‘कीपिंग अप विद द कर्दशियन्स’ स्टार केंडल (19) ने ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ पत्रिका के फरवरी के संस्करण के लिए एक कॉलम लिखा है। उन्होंने युवा विषय पर अपने विचार प्रकट किए हैं।
केंडल ने पत्रिका के इस संस्करण में लिखा है, “मुझे लगता है कि मैं अर्से पहले बहुत तेजी से बड़ी हो गई। बड़े-भाई बहन होने से आप थोड़ी जल्दी परिपक्व हो जाते हैं। मैंने अपनी बहनों और माता-पिता को रोजाना काम करते देखा है, इसलिए मैं बहुत ज्यादा काम करते हुए बड़ी हुई हूं। लेकिन मैं कुछ सप्ताह पहले ही 19 साल की हुई हूं और 20 की होने को लेकर डरी हुई हूं, क्योंकि यह किशोरावस्था से बाहर रखा जाने वाला पहला कदम है।”
केंडल को अपने पिता ब्रूस जेनर की किशाोरावस्था के बारे में सोचकर मजा आया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।