बर्मिघम (इंग्लैंड), 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के शीर्ष फुटबाल क्लबों में से एक चेल्सी के पूर्व कप्तान जॉन टेरी का कहना कि है कि वह एक फुटबाल कोच ही बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें अभी थोड़ा समय चाहिए।
टेरी इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, 37 वर्षीय टेरी को इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के दूसरे स्तर की फुटबाल लीग में खेलने वाले क्लब एस्टन विला का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। उनके साथी खिलाड़ी फ्रैंक लैम्पार्ड और स्टीवन जेरार्ड भी कोचिग की दुनिया में उतर चुके हैं।
टेरी ने कहा, “मैं भी एक दिन फुटबाल क्लब का मुख्य कोच बनना चाहता हूं लेकिन मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है। मुझे अपनी खुद की फुटबाल फिलॉसफी बनानी है।”
उन्होंने यह भी माना कि क्लब में पर्दे के पीछे हाने वाले कार्यो के बारे में जानकार उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ।
टेरी ने कहा, “पहले दिन ही मेरी आंखे खुल गई। एक खिलाड़ी के रूप में आपको क्लब में चल रहे कार्यो की गहराई का पता नहीं चलता।”