रोम, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ने चैम्पियंस लीग में मैचों का शतक पूरा कर लिया।
बुधवार को एएस रोमा के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने के साथ ही अर्जेटीनी स्टार मेसी ने चैम्पियंस लीग में अपने 100 मैच पूरे कर लिए।
यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। गत चैम्पियन बार्सिलोना ने इस मैच के साथ चैम्पियंस लीग के 2015-16 सत्र में पहला अंक हासिल किया।
बार्सिलोना के लिए उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने 21वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, लेकिन 31वें मिनट में एएस रोमा के एलेसांद्रो फ्लोरेंजी ने मिडफील्ड से शानदार गोल कर बार्सिलोना को पूरे अंक हासिल करने से रोक दिया।
मेसी चैम्पियंस लीग में सबसे कम उम्र में मैचों की शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। मेसी ने साथ ही कहा है कि उनमें अभी भी सफलता की काफी भूख है।
मेसी ने कहा, “दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ क्लब टूर्नामेंट में 100 मैच पूरे कर मैं काफी खुश हूं। इस दौरान मेरे करियर में यूरोप की धरती पर खेले कई मैचों की अविस्मरणीय यादें हैं और आने वाले समय में ऐसे कई यादगार पल अभी आने वाले हैं।”
मेसी बार्सिलोना की चार चैम्पियंस लीग खिताब में शामिल रहे हैं, हालांकि वह जावी के सर्वाधिक मैचों के रिकॉर्ड से अभी भी 57 मैच पीछे हैं।
बार्सिलोना पिछले वर्ष विजेता रही और मेसी, नेमार तथा क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि मेसी असिस्ट के मामले में नेमार और रोनाल्डो से आगे रहे। उन्होंने छह असिस्ट किए।