सिडनी, 26 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टीवन स्मिथ ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) में होने वाले फाइनल में भी टीम को इस मौजूदा प्रदर्शन को जारी रखने का आह्वान किया है।
स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर हुए सेमीफाइनल में 105 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, “हमें पता था कि 330 का स्कोर अच्छा है और हमें बेहतर गेंबदाजी और क्षेत्ररक्षण करने की भी जरूरत है। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब मेलबर्न में भी इसे दोहराने की जरूरत है।”
स्मिथ ने कहा कि वह फाइनल में भी अपना यह प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे और मेलबर्न में खेलने को लेकर अभी से उत्साहित हैं।
स्मिथ के अनुसार, “एक और बड़ा शतक मजेदार होगा। विश्व कप का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ एमसीजी में खेलना सच में एक यादगार लम्हा होगा। न्यूजीलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। उम्मीद है कि हम वहां भी प्रशंसकों के लिए कुछ खास कर पाएंगे।”