न्यूयार्क, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के स्टार फॉर्मूला-1 चालक लुइस हैमिल्टन का मानना है कि एफ-ए विश्व चैम्पियनशिप में तीसरा खिताब जीतने के कारण यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ वर्ष बन चुका है।
एफ-1 टीम मर्सिडीज के चालक हैमिल्टन ने रविवार को अमेरिकी ग्रांप्री. खिताब अपने नाम करने के साथ ही वर्ष का एफ-1 खिताब जीत लिया।
इस वर्ष एफ-ए में हैमिल्टन की यह 10वीं खिताबी जीत रही और उन्होंने करियर का तीसरा एफ-ए विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।
30 वर्षीय हैमिल्टन के एफ-ए करियर का यह नौवां वर्ष है और तीन या उससे अधिक खिताब जीतने वाले हैमिल्टन दुनिया के 10वें चालक बन गए।
समाचार चैनल ‘स्काई स्पोर्ट्स’ ने सोमवार को हैमिल्टन के हवाले से कहा, “यह वर्ष (2015) शानदार रहा। मेरे खयाल से मेरे करियर का यह सबसे सफल वर्ष है। मैं अब भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा।”
हैमिल्टन ने कहा, “एक कहावत है, अगर आप किसी चीज के बिना अच्छा नहीं कर पा रहे तो आप उसके साथ भी अच्छा नहीं कर पाएंगे। इसलिए मेरा मानना है कि यदि मुझे कभी याद भी किया गया तो मैं ट्रैक से बाहर अपनी उपलब्धियों के लिए जाना जाना चाहूंगा और वह चीज वैसे ही होती है जैसे केक के ऊपर लगी चेरी।”